Newsbeat

बहराइच : नैपियर घास की लहलहाती फसल देख कर लहालोट हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,श्रमदान कर गोवंशो के लिए की चारे की कटाई


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच : नैपियर घास की लहलहाती फसल देख कर लहालोट हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,श्रमदान कर गोवंशो के लिए की चारे की कटाई

बहराइच 30 अगस्त। मा. उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसेण्डी का निरीक्षण किया। गोआश्रय स्थल पहुॅचने पर मा. उप मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम नैपियर घास से लहलहाते खेत में पहुॅच कर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नवाचार की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी का यह प्रयास गोवंशों के बरदान साबित होगा।

श्री पाठक ने डीएम डॉ. चन्द्र के विज़न की सराहना करते हुए नैपियर घास के मॉडल को सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अनुकरणीय व उपयोगी बताया। श्री पाठक ने कहा कि नैपियर ग्रास के मॉडल को प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थलों में अपनाया जाय। इससे वर्ष भर संरक्षित गोवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध रहेगा।

इसके पश्चात मा. उप मुख्यमंत्री ने भूसा भण्डार कक्ष का निरीक्षण करते हुए श्रमदान कर चारा कटर मशीन से अपने हाथों से हरा चारा (नैपियर घास) की कटाई कर गोशाला में संरक्षित गोवंशों को हरा चारा, फल, गुड व चना खिलाकर गोसेवा की तथा ग्रामवासी राम कुमार को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोदान भी किया। मा. उप मुख्यमंत्री ने गोशाला में संरक्षित गोवंशाों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मा. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को बताया कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसेण्डी में वर्तमान समय में 282 गोवंश संरक्षित है। जिसमें 153 नर व 129 मादा गोवंश है। यहॉ पर पशुओं के हरे चारे के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के प्रयास व प्रेरणा से लगभग तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में नैपियर घास की बोआई की गई है।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

वर्तमान समय में यहॉ पर नैपियर घास की फसल लहलहा रही है। यहॉ पर संरक्षित गोवंशों के लिए लगभग 70 कुण्टल भूसा भी संरक्षित है। श्री पाठक ने निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें ताकि किसी गोवंश को कोई असुविधा न हो।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

गोशाला की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर मा. उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने ग्राम प्रधान रियाज अहमद के प्रयासों की सराहना की तथा अपने हाथों पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि परसेण्डी गोशाला जनपद की अन्य गोशालों के लिए उदाहरण है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले की अन्य गोशालों पर भी परसेण्डी गोशाला के अनुरूप ही सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

श्री पाठक ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थल में पशुओं को छाया उपलब्ध कराने हेतु लिए पाकड़ के पौध लगवायें।
इस अवसर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह,

 

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कैसरगंज डॉ महेन्द्र कुमार सचान, पशु चिकित्साधिकारी कुण्डासर डॉ अनुराग यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button