बहराइच : निषाद समाज के लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रही पार्टी-बाबूराम निषाद
बहराइच : निषाद समाज के लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रही पार्टी-बाबूराम निषाद
के.के.मिश्रा बहराइच
निषाद समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक कर पार्टी से जोडकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रही है।यह बाते जरवल के धनराजपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए निषाद पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष ने कही।
जरवल के धनराजपुर में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए निषाद पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष बाबू राम निषाद ने सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक निषाद समाज के लोगो को पार्टियां बरगलाकर वोट लेने का काम कर रही थी।लेकिन किसी भी पार्टियों ने निषाद समाज के लोगों का भला नहीं किया।निषाद समाज ने जिसको वोट दिया उसकी सरकारें बनी,लेकिन निषाद समाज आज वहीं का वही खडा है।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद मछुआरा समुदाय के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने और समाज में इनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। मछुआरा समुदाय के लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंचता था। निषाद पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपने समाज के लोगों को जागरूक कर उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने का कार्य कर रही है और सरकार द्वारा मछुआरा समुदाय के लिए संचालित हो रही योजनाओं का लाभ निषाद समाज के लोगों को मिले।उन्होंने निषाद समाज के लोगों से निषाद पार्टी से जुडकर डा.संजय निषाद के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्याम केश उर्फ बालकेश कश्यप मंडल सह प्रभारी देवीपाटन,गोविंद निषाद मण्डल कोर्डिनेटर,मिथलेश कुमार निषाद जिला प्रभारी, दीपेंद्र निषाद ,राम नरेश निषाद ,गुरुदीन निषाद,प्रेमचंद ,हरीलाल कश्यप,पवन निषाद ,ओम प्रकाश निषाद,रमेश निषाद ,मंजीत निषाद, भारत गौड़,राजित राम,बजरंगी,नरेश निषाद,महेंद्र निषाद ,राम तेज निषाद,खुशी राम,राम फेरे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।