बहराइच : “निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व”,चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुरू
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : “निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व”,चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुरू
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
छात्रों को बुनियादी भाषा एवं गणितीय कौशल में निपुण करने के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बहराइच, बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में पारंगत करना ही निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है। मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व होना चाहिए। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम न सिर्फ उन्हें उत्साहित करेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने का अगला लक्ष्य बेहद आसान हो जाएगा।
यह बातें निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र रिसिया पर शिक्षकों के चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के दौरान बीईओ रिसिया रंजीत कुमार ने कहीं। आगे उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 2025-26 तक पूरा कर लेना है। जब सभी बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे तभी हमारा ब्लॉक निपुण ब्लॉक के रूप में स्थापित हो पाएगा।
इससे पहले प्रशिक्षण संदर्भदाता एआरपी जनक राम वर्मा, सत्यप्रकाश यादव, श्याम पाल सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, मो० नसीम ने शिक्षकों से कहा कि बच्चे की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमें उनको खेल व गतिविधि के माध्यम से इस प्रकार सिखाना होगा कि उनको पढ़ाई बोझिल न महसूस हो। शिक्षकों की सहायता के लिए 22 सप्ताह अर्थात 132 कार्यदिवस के अनुसार कक्षा 1 से 3 तक भाषा व गणित में शिक्षण योजनाएं बनाकर प्रत्येक दिवस कम से कम 2 घण्टे भाषा व गणित पर कार्य जरूर करना है। इसके लिए शिक्षण योजना, कार्यपत्रक व गतिविधियों को भी मैप किया गया है जिससे बच्चा सहज होकर आसानी से सीख सके।
समय-समय पर साप्ताहिक व सावधिक आकलन करते हुए हमें बच्चे की प्रगति भी जाननी है उसके अनुसार यदि वह अधिगम में पिछड़ रहा है तो उपचारात्मक शिक्षण योजना के तहत उसके अधिगम को बढ़ाना होगा। प्रशिक्षक आदि ने शिक्षको को निपुण भारत लक्ष्य, निपुण भारत के उद्देश्य, मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान, जोड़ घटाव, गुणा, भाग पर आधारित गतिविधि, प्रिंट रिच जागरूकता, डिकोडिंग, पूर्व संख्या अवधारणाएं, गणितीय तकनीकें, मापन, आकार एवं स्थानिक समाज पैटर्न आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षणरत शिक्षको से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ: ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक रिसिया के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर, व संघ के अन्य सदस्यों ने मिलकर प्रशिक्षण के दौरान बैठक व्यवस्था, जलपान, प्रसाधन आदि की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर शिक्षक मोनीरुत भारती, चारु शर्मा आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार