बहराइच : नाबालिग किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या,केस दर्ज
बहराइच : नाबालिग किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या,केस दर्ज
हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीया किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी। शनिवार को छात्रा पढ़ने के लिए गई थी। देर शाम को किशोरी वापस घर नहीं पहुंची। इस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। रविवार को गांव से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेत में शव शिव बबूल के पेड़ से लटकता मिला। इस पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक छात्रा के पिता ने गैंगरेप के बाद हत्या की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने स्वयं छात्रा द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात कही गई।
जबकि पिता खैरहनिया टेपरा गांव मिथुन समेत दो और लोगों द्वारा गैंगरेप की बात कही गई। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में परिवार के लोगों ने थाने का घेराव शुरू कर दिया। जांच में पीड़ितों के आरोप सही लगे। इस पर पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। उधर इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसपी ने घटना के जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।