Newsbeat
बहराइच : नहाते समय पैर पिसलने से युवक डूबा,तलाश जारी

बहराइच : नहाते समय पैर पिसलने से युवक डूबा,तलाश जारी
पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैसार में एक युवक नहाते समय पैर पिसल जाने से डूब गया। घटना के दो घंटे बाद भी युवक का कुछ अता पता नहीं चल सका है। गोताखोर युवक को ढूंढने में जुटे हुए हैं ।
पयागपुर थानाक्षेत्र के ग्रामसभा चैसार निवासी लल्लू सिंह (20) बुधवार की दोपहर 2:00 बजे नहर में नहाने के लिए गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह बचाओ बचाओ की आवाज करते हुए डूबने लगा। जब तक आसपास के लोग पहुंचे किंतु युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन, पुलिस और गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश शुरू कर दी।समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ अता पता नहीं चल सका है।युवक की तलाश जारी है