बहराइच : नशीले पदार्थो की तस्करी एवं दुरूपयोग पर प्रभावी अंकुश के लिए बेहतर तालमेल के कार्य करें विभाग: डीएम
बहराइच : नशीले पदार्थो की तस्करी एवं दुरूपयोग पर प्रभावी अंकुश के लिए बेहतर तालमेल के कार्य करें विभाग: डीएम
बहराइच 13 सितम्बर। नशीले पदार्थो की तस्करी एवं दुरूपयोग पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से नार्कों को-आर्डिनेशन सेन्टर के क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि प्रतिबन्धित दवाओं (कफ सिरप, कोडीनयुक्त दवाएं तथा ट्रैमाडॉल) के दुरूपयोग पर जनपद में प्रभावी रोक लगायी जाय। प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री में यह बात सुनिश्चित की जाय कि मेडिकल स्टोर्स चिकित्सकों के परामर्श एवं पर्चे के अनुसार ही सम्बन्धित को दवा की बिक्री करें। डीएम ने कहा कि प्रतिबन्धित दवाओं के दुरूपयोग विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु प्रतिबन्धित दवाओं की सूची एवं आवश्यक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाय। लोगों को इस बात की जानकारी दी जाये कि यह दवाएं जीवन रक्षा के लिए है इसलिए इनका उपयोग नशे के लिए कदापि न करें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने आबकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, फूड सेफटी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को निर्देश दिया कि सुरक्षा एजेन्सियों के साथ बेहतर कोआर्डिनेशन के साथ प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करें तथा प्रतिबन्धित औषधि यथा कोडीनयुक्त कफ सीरफ के थोक क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखें। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को यह भी निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। विभागों तक त्वरित सूचनाएं पहुॅच सकें इसके लिए मैकेनिज़्म डेवलप कर विभिन्न स्तरों पर सूचना तन्त्र को विकसित किया जाय। डीएम ने कहा कि नशीले पदार्थांे की तस्करी एवं दुरूपयोग रोकने में किसी प्रकार लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बेहतर बनाते हुए मादक वस्तुओं के क्रय विक्रय के संबंध में अभिसूचनाओं का आदान प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, औषधि निरीक्षक राजीव कुमार, एसएसबी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।