बहराइच : नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग को अगवा कर युवक ले गया गुजरात, डेढ वर्ष तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
बहराइच : नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग को अगवा कर युवक ले गया गुजरात, डेढ वर्ष तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
के.के.मिश्रा बहराइच
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र निवासी लडकी के पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी लड़की मजार पर प्रसाद चढ़ाने गई थी ।मजार से घर वापस आते समय बाजार के बाहर स्थित बाग के पास जबरन युवक ने मेरी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया । कोल्ड्रिंक व चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। लड़की के होश में आने पर युवक लड़की को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा ।युवक डेढ़ वर्ष तक गुजरात ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा।
लड़की के विरोध करने पर हाथ ब्लेड से काट और सिगरेट से जला दिया। पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी पुनीत कुमार जयसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद जयसवाल निवासी ग्राम गौसिन्हा जनपद गोंडा के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो,धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।