बहराइच : नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के लिए नियुक्त किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
बहराइच : नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के लिए नियुक्त किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
बहराइच 17 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं. एवं न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद के नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने, पुनरीक्षण करने तथा अद्यतन बनाये रखने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया के लिए उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर, नगर पालिका परिषद नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा व तहसीलदार नानपारा, नगर पंचायत जरवल व कैसरगंज के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज व तहसीलदार कैसरगंज तथा नगर पंचायत पयागपुर के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर व तहसीलदार पयागपुर को क्रमशः सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।