बहराइच : दो मासूम बच्चियों के अज्ञात शव मिलने पर एक्शन मे डीएम, पुलिस को पीएम कराने का निर्देश,अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच : दो मासूम बच्चियों के अज्ञात शव मिलने पर एक्शन मे डीएम, पुलिस को पीएम कराने का निर्देश,अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
गडरियन पुरवा गांव के पास तालाब में कुछ घंटों के अंतराल में दो मासूम बच्चियों के शव मिलने पर हडकम्प मच गया। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के ग्राम कल्पीपारा के गडरियनपुरवा गांव के तालाब में शनिवार सुबह एक पांच वर्षीय मासूम बालिका का शव दिखा। सूचना पाकर पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की।
बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
पहचान न होने पर पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया। देर शाम उसी स्थान पर एक और नवजात बालिका का शव मिलने पर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।
डीएम के निर्देश पर जमीन में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी का कहना है कि शव सभी अज्ञात हैं।पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।