बहराइच : दोस्त की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार, जेल रवाना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : दोस्त की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार, जेल रवाना
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने पुलिस बल के साथ थाना रुपईडीहा पर दिनांक 07.06.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2022 धारा 302 भादवि मुकदमे मे वांछित आरोपी अनिल पाण्डेय,शिवा पाण्डेय तथा अनुज को मुखविर की सूचना पर सीतापुरवा की तरफ से नेपाल की तरफ जाने वाली मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक विशाल विश्वकर्मा पुत्र सहजराम विश्वकर्मा निवासी गनेशपुर दा0 सोरहिया थाना रुपईडीहा बहराइच का प्रेम प्रसंग आरोपी अनिल पाण्डेय की पत्नी से था। पत्नी से अवैध सम्बन्ध के चलते आरोपियों ने मिलकर विशाल विश्वकर्मा की हत्या कर दी। मृतक व आरोपी की आपस मे दोस्ती थी । गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अनिल पाण्डेय के कब्जे से मृतक की बाइक बजाज सीटी 100 व अभियुक्त शिवा पाण्डेय उर्फ शिवाजी पाण्डेय के कब्जे से मृतक विशाल विश्वकर्मा की मोबाइल सैमसंग एन्ड्राइड काला रंग बरामद हुआ जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।
आरोपियों का विवरण
1. अनिल पाण्डेय पुत्र रवीन्द्र पाण्डेय निवासी रामपुर दा0 जैतापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 2. शिवा पाण्डेय उर्फ शिवाजी पाण्डेय उर्फ टीमल पाण्डेय पुत्र हरीश्चन्द्र पाण्डेय निवासी रामपुर दा0 जैतापुर थाना रूपईडीहा बहराइच 3. अनुज पुत्र रामसहाय नि0 जरौटा थाना संग्रामपुर जिला अमेठी
बरामदगी
1. मृतक विशाल विश्वकर्मा की मो0सा0 बजाज सीटी 100 वाहन सं0 UP 40AM 0543
2. एक अदद मोबाइल सैमसंग एण्ड्राइड काले रंग की मृतक विशाल विश्वकर्मा
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम
1.प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक थाना रुपईड़ीहा बहराइच ।
2.वरि0 उ0नि0 श्री रुदल बहादुर सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. उ0नि0 श्री प्रेमचन्द्र यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
4. हे0का0 श्यामबिहारी चौहान थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
5. का0 धीरज कुमार थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
6. का0 अशोक तिवारी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
7. रि0का0 शिवम मौर्या थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
एसओजी / सर्विलांश टीम का विवरण
1.उ0नि0 श्री अनुज त्रिपाठी
2.हे0का0 राजेन्द्र यादव
3. हे0का0 करुणेश शुक्ला
4.का0 साहब सिंह
5.का0 सुरेश यादव
6.का0 अश्वनी चौधरी
7.का0 रवि प्रताप
8. का0 नितिन अवस्थी