Newsbeat
बहराइच : दीवाल फांदकर चोरों ने नकदी ,जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति उडायी

बहराइच : दीवाल फांदकर चोरों ने नकदी ,जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति उडायी
बहराइच। रानीपुर थाना क्षेत्र में दीवाल फांदकर घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण का कहना है कि पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवा के मजरा बेचनपुरवा निवासी अजमत अली पुत्र जमील शुक्रवार रात को परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात को दीवाल फांदकर घर में घुसे। चोरों ने महिला शाहजहां की सिरहाने रखे चाबी को उठा लिया। इसके बाद पांच बक्से का ताला कुछ दूरी पर तोड़ दिया। अजमत अली का कहना है कि जेवरात, नकदी, कपड़ा और बर्तन समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। ग्रामीण का कहना है कि पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाया है।