बहराइच : दहेज हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
बहराइच : दहेज हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
नानपारा पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।रक्षाराम पुत्र स्व0 सूरज प्रसाद नि0 मो0 सत्तीकुआ थाना को0 नगर की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि वादी की पुत्री पूजा से आये दिन अतरिक्त दहेज की माग करना मांग न पूरा होने पर प्रताडित करना एवं दिनांक 06.09.22 की रात्रि मे विपक्षीगण द्वारा दुपट्टा व कपडा गले मे बांधकर खींच कर जान से मार दिये हैं ।इस सूचना पर मु0अ0सं0 609/2022 धारा 498A/304B भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
1. केसरी उर्फ कैलाश प्रजापति पुत्र गंगाराम निवासी रानीपुर बंगला दा0 गायघाट थाना मोतीपुर बहराइच
2. रोहित कुमार पुत्र केशरी उर्फ कैलाश प्रजापति निवासी रानीपुर बंगला दा0 गायघाट थाना मोतीपुर बहराइच
3. ललिता देवी पत्नी केशरी उर्फ कैलाश प्रजापति निवासीगण केशवापुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी गुरघुट्टा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
2. का0 सत्यपाल यादव थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
3. का0 सन्तोष चौधरी थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
4. का0 गुड्डू चौहान थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
5. म0का0 राधा वर्मा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।