बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन ,कप्तान ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
जरवलरोड थाने के दरोगा रामदेव यादव पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा और उनके साथ गए किसानों के साथ की अभद्रता
अभद्रता की सूचना पर जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा समेत सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ता जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ थाना गेट पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी
किसान नेताओं की मांग है कि दरोगा के खिलाफ कारवाई की जाए तभी धरना प्रदर्शन खत्म होगा
बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
जरवलरोड थाने के दरोगा की अभद्रता से नाराज भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जरवलरोड थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।किसान नेताओं की मांग है अभद्रता करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पुलिस और प्रशासन के लोग किसान नेताओं से वार्ता कर मामले को दबाने में लगे है ।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा अपने समर्थक के साथ जरवलरोड थाने पर पहुंचे। इस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में प्रभारी थानाध्यक्ष रामदेव यादव ने भाकियू के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा और उनके साथ गए किसान नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।
प्रदेश सचिव के साथ पुलिस की अभद्रता की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ थाने के गेट के सामने इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ थाना गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर तहसीलदार कैसरगंज अमरनाथ वर्मा और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज दद्दन सिंह मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता शुरू कर दी। किसान नेता दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान, मंडल सचिव देवराज यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद वर्मा, जिला महासचिव अनुरोध प्रसाद गौतम, जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जरवल नर्मदे गौतम, जिला सलाहकार शैलेंद्र सिंह ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बहराइच रंजना चौहान, महिला प्रकोष्ठ पार्वती उपाध्यक्ष बहराइच, केशो राम विश्वकर्मा ,मुन्ना तहसील प्रभारी सहित सैकडों लोग मौजूद रहे