बहराइच : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की जांच में बैध मिले सभी पर्चे,नकौडा मे प्रधान पद पर पांच प्रत्याशी आमने सामने

बहराइच : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की जांच में बैध मिले सभी पर्चे,नकौडा मे प्रधान पद पर पांच प्रत्याशी आमने सामने
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए कैसरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नकौड़ा में रिक्त पद होने के कारण प्रधान पद हेतु उपचुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया ।सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गई।जांच में वेद मित्र चौधरी, मंजेश वर्मा,मंजू देवी, मंजू देवी,नीलम कुमारी का पर्चा सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सदस्य पद हेतु रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत वरखुरदवारापुर व परसेंडी और मथौरा में एक-एक पद ग्राम पंचायत सदस्य का रिक्त था जिसमें सभी पद के लिए नामांकन हुआ और उनके दस्तावेज सही पाए गए ।उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया होगी और 5 अगस्त को उसका परिणाम घोषित होगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चौधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार व कर्मचारी सुधीर कुमार मौर्या तथा भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा।