बहराइच : तैनाती स्थल पर ज्वाइन नही कर रहे फार्मासिस्ट, सीएमओ को भेजी रिपोर्ट
बहराइच : तैनाती स्थल पर ज्वाइन नही कर रहे फार्मासिस्ट, सीएमओ को भेजी रिपोर्ट
एस.के.गुप्ता कैसरगंज
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
कैसरगंज।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फार्मेसिस्ट की किलतों को देखते हुए दिनांक 29 अगस्त 2022 को पत्रांक संख्या 2823 के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पर दो फार्मेसिस्ट की नियुक्ति की गई थी, जिनकी ड्यूटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भकला व कुंडासर में ने लगाई गई थी,सूत्रों की माने तो नियुक्ति के बाद से नियुक्त किए गए फार्मेसिस्ट अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।
उपरोक्त समाचार के संदर्भ में मीडिया जगत के लोगों द्वारा पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि नियुक्ति के बाद उसे यहां पर तैनात फार्मासिस्ट रवि गुप्ता ड्यूटी नहीं किए हैं उक्त के संबंध में मैंने उनसे फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बीमार होने की बात कही है लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मेडिकल सर्टिफिकेट अब तक नहीं उपलब्ध कराया गया है।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
जबकि वहीं पीएचसी प्रभारी अब्दुल वाली का कहना है की हमारे यहां फार्मेसिस्ट शकील अहमद की नियुक्ति हुई थी जिसके बाद से अब तक उनके द्वारा ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई है उनसे कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने सीएचसी अधीक्षक एन के सिंह को जानकारी दे दिया है और वह हमारे लिए पूरी तरह से नए हैं।
उनका संपर्क नंबर भी हमारे पास नहीं है।उपरोक्त प्रकरण के संबंध में कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब तक फार्मेसिस्ट ज्वाइन नहीं करते हैं तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है ।
और उन फार्मेसी स्टोर को नोटिस भेजा जा रहा है एवं दोनों लोगों ने व्हाट्सएप पर मेडिकल सर्टिफिकेट बीमार होने की प्राप्त हुआ है,अब यह बड़ी बात है कि दोनों फार्मेसिस्ट एक साथ ही बीमार हो जाना संजोग उनके द्वारा बताया जा रहाहै।