Newsbeat
बहराइच : ढाई किलो नाजायज चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
बहराइच : ढाई किलो नाजायज चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में नानपारा पुलिस को बडी सफलता मिली है।नानपारा पुलिस ने ढाई किलो नाजायज चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि उपनिरीक्षक प्रबीण कुमार सिपाही धर्मनाथ गौड,दिलीप कुमार, रविशंकर यादव के साथ गस्त पर थे।गस्त के दौरान एक युवक संदिग्ध रुप से दिखाई दिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से ढाई किलो ना जाए चरस बरामद हुई है। युवक की पहचान दधीच कुमार पाल पुत्र राममिलन निवासी ग्राम सरैया थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।