Newsbeat

बहराइच : ढाई किलो नाजायज चरस,चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण के साथ दो गिरफ्तार

बहराइच : ढाई किलो नाजायज चरस,चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष मुर्तिहा शशि कुमार राणा,वरि0उ0नि0 गजेन्द्र पाण्डेय,का0 हेमन्त कुमार वर्मा ,का0 दूर्गेश पाण्डेय़,का0 महीप शर्मा ,का0 प्रेमप्रकाश यादवथाना ने घुमनाभारु मोड़ के पास एक मोटर साईकिल पर सवार सरजू पुत्र दूलारे निवासी ग्राम पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी,व इतवारी पुत्र मैकू निवासी ग्राम छावनी दा0 गूढ थाना – मोतीपुर को रोका ।

 

पढे़लखनऊ : पीएफआई के सक्रिय सदस्य,कैसरगंज से विधानसभा चुनाव चड चुके अहमद बेग को एसटीएफ ने दबोचा https://newstodayup.com/?p=6256

पढे़,बहराइच : जरवल में एनएआई की छापेमारी,पीएफआई का संदिग्ध गिरफ्तार https://newstodayup.com/?p=6207

तलाशी के दौरान ढाई किलो नाजायज चरस व चोरी किए गये सोने चाँदी के जेवरात बरामद किया गया।इनके खिलाफ मु0अ0सं0 276/2022, 277/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button