बहराइच : डीएम व एसपी ने गो आश्रय स्थल परसेण्डी का किया औचक निरीक्षण,गोवंशों को अपने हाथों से खिलाया हरा चारा व फल
बहराइच : डीएम व एसपी ने गो आश्रय स्थल परसेण्डी का किया औचक निरीक्षण,गोवंशों को अपने हाथों से खिलाया हरा चारा व फल
बहराइच 10 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसेण्डी का औचक निरीक्षण किया।
गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने संरक्षित गोवंशाों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए गोवंशों के लिए भूसा व हरे चारे की उपलब्धता, पेयजल, पशुओं के लिए रहने व बैठने इत्यादि व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद जिम्मेदारान से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा अपने हाथों से गोवंशों को हरा चारा (नैपियर घास), चना व फल खिलाकर गोसेवा भी की।
देखें, लोकपाल ने किया जरवल के बरवलिया में जांच
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने ग्राम प्रधान रियाज़ अहमद को निर्देश दिया कि विगत 30 अगस्त 2022 को मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए गोआश्रय स्थल में छायादार पौध पाकड़, पीपल व बरगद का रोपण कराया जाय।
पढे़,बहराइच : लोकपाल ने जरवल पुलिस बल की मौजूदगी में की विकास कार्यों की जांच https://newstodayup.com/?p=5845
डीएम ने सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया कि आश्रय स्थल में संरक्षित सभी गोवंशों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी जायें ताकि किसी गोवंश को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, थानाध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।