Newsbeat

बहराइच : डीएम डा.दिनेश चन्द्र ने किसानों को नेपियर घास बोने के लिए किया प्रेरित, बीज वितरित कर अभियान की शुरूआत

बहराइच : डीएम डा.दिनेश चन्द्र ने किसानों को नेपियर घास बोने के लिए किया प्रेरित, बीज वितरित कर अभियान की शुरूआत

एस.के.गुप्ता कैसरगंज बहराइच

 

कैसरगंज। बहराइच जिले के कैसरगंज मुख्यालय स्थित गाजीपुर के गौशाला की पड़ी नवीन परती भूमि पर बिगत कुछ माह पूर्व में ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र के अभिनव प्रयास से चारा प्रबंधन में नेपियर घास लगाई गई थी जिसमें ग्राम प्रधान सहित कई अन्य ग्राम वासियों ने नेपियर ग्रीन चरी लगाई गई थी

https://newstodayup.com/?p=5047

,उसी के क्रम में शुक्रवार के दिन दिनेश चंद्र के साथ ब्लाक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुचकर उक्त नेपियर ग्रीन चरी की देखरेख की और आये हुए किसानों को एक एक विस्वा के लिए बीज वितरण करके लोगों से चरी बोने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगले 20 दिन बाद फिर मैं उक्त नेपियर घास का निरीक्षण करके आप लोगों को बताऊंगा

https://newstodayup.com/?p=5025

अब तक लगाई गई नेपियर घास की उपलब्धियांँ।इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता को एक सौ एक रुपये व बीडीयों अजीत कुमार सिंह को इंक्यावन रुपये का नगद पुरस्कार देकर सिंचाई व देखरेख करने के लिए उनका माल्यार्पण करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस दौरान एडीओ पंचायत कैसरगंज राजेश चौधरी,पूर्व पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह,भाजपा नेता बुध सागर गुप्ता,शिवानन्द सिंह, ग्रा.वि.अ.अकुरश्रीवा,ग्रा.वि.अ.
गुलाब सिंह,सफाई कर्मचारी नीलम,विनोद कुमार सहित पत्रकारों की टीम उपस्थित रहे।

 

https://newstodayup.com/?p=5130

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button