बहराइच : डीएम के जनता दर्शन में आए दिव्यांग को मिली वाकर व पेंशन की सौगात
बहराइच : डीएम के जनता दर्शन में आए दिव्यांग को मिली वाकर व पेंशन की सौगात
बहराइच 12 सितम्बर। तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम काशी जोत निवासी 70 वर्षीय दिव्यांग मोहन पुत्र स्व. ननकऊ द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में उपस्थित होकर दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाये जाने की फरियाद की गई। दिव्यांग ने डीएम को बताया कि मोटर साइकिल दुर्घटना के कारण वह दिव्यांग हो गया था। दिव्यांग ने यह भी बताया कि पेंशन के लिए आनलाइन आवेदन किया था जिसे पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में निरस्त कर दिया गया है। जबकि वह एक निर्धन व्यक्ति है।
जनता दर्शन में दिव्यांग की फरियाद को सुनकर डीएम ने तत्काल दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी को बुलाकर निर्देश दिया कि फरियादी को दिव्यांग पेंशन दिलायी जाय। डीएम ने देखा की फरियादी जिस वाकर के सहारे उनकी दहलीज तक आया है वह काफी पुराना है। इस पर डीएम ने नया वाकर सौंपते हुए फरियादी को शीघ्र ही ट्राई साईकिल दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही दिव्यांग को घर तक जाने का किराया भी अपनी पॉकेट से देते हुए चैम्बर से रूखसत किया।
जनसमस्याओं के प्रति अतिसंवेदनशील जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने एक बार फिर गरीब दिव्यांग की मदद को आगे आकर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया। साथ ही जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाय।