बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला खनिज फाउण्डेशन एवं शासी प्रबन्ध की बैठक
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 20 जून। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में जनपद के तहसील महसी अन्तर्गत भौरी, बाहरपुर व मांझा दरियाबुर्द, नानपारा के लक्ष्मनपुर, लोसरवा तथा कैसरगंज के देवीदासपुर व रेतीहाता में बालू की पुनः पूर्ति अध्ययन (सैण्ड रि-प्लेसमेन्ट स्टडी) का कार्य ज़िला खनिज फाण्डेशन न्यास के मद से कराये जाने के सम्बन्ध में अनुमोदन प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला खनिज फाउण्डेशन एवं शासी प्रबन्ध की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में पस्तुत प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर प्रतिनिधि आलोक जिंदल, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खान अधिकारी शैलेन्द्र मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।