Newsbeat

बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, ब्यापारियों की समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश

बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, ब्यापारियों की समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश

बहराइच 29 जुलाई। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में विद्युत भार अवमुक्त से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विद्युत भार अवमुक्त से सम्बन्धित कोई प्रकरण लम्बित नहीं है। आईआईए बहराइच के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पड़ोसी देश नेपाल सीमा के निकटवर्ती जनपदों द्वारा भारी मात्रा में धान नेपाल भेजा जा रहा है जिससे जनपद में स्थापित राईस मिले बन्द होने की कगार पर है। राईस मिलों के बन्द होने से हजारो कर्मचारी बेरोजगार हो जायेगे। इस सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि प्रकरण भारत सरकार से सम्बन्धित है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को मण्डलीय उद्योग बन्धु को संदर्भित किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि पारले चीनीमिल परसेण्डी कैसरगंज में 09 लोगों का अप्रेन्टिसशिप योजना अन्तर्गत पंजीयन हुआ है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिनका पोर्टल पर पंजीयन हो गया है उन्हें शीघ्र अप्रेन्टिसशिप के अन्तर्गत रखकर प्रगति से समिति को अवगत कराया जाय। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को बताया गया कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत कुल स्वीकृत 53 इकाईयों में 28 इकाईयों का ऋण वितरण किया गया है। प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि बैंको को प्रेषित आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण कराते हुए जनपद के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कराये।
बैठक में उद्यमी विजय केडिया द्वारा बताया गया कि उनकी औद्योगिक इकाई सलारपुर नवीन गल्लामण्डी के सामने स्थित है इसके सामने नाली का निर्माण न होने के कारण इकाई में जल भराव हो जाता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं सचिव मण्डी को संयुक्त रूप से प्रकरण की जांच कर प्रस्ताव तैयार करने एवं स्थाई समाधान होने तक जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा, एलडीएम अमित गौरव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी, अशोक मातनहेलिया, व्यापार मण्डल गौरी शंकर भानीरामका, कूल भूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, मुस्ताक अहमद, अमित मित्तल, विनोद अग्रवाल, विनोद टेकड़ीवाल, बृजेश अग्रवाल, काालिका प्रसाद गुप्ता, विजय केडिया, सहित अन्य उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button