बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात
बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 16 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के तृतीय शनिवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी रामदास, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की विशेषता यह रही कि यहॉ पर आये हुए बुजुर्ग फरियादियों को डीएम व एसएसपी द्वारा ‘‘आयु रक्षा किट’’ का वितरण किया गया। डीएम व क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक पाण्डेय द्वारा बुज़ुर्गों को दवा के सेवन का तरीका तथा वर्तमान मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। यहॉ पर लगभग 68 बुज़ुर्गों आयु रक्षा किट का वितरण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम रमपुरवा के पूरन मिश्रा ने विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई, खमरिया शुकुल की शान्ती ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, ग्राम कोढ़वा के हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलाये जाने, पूरेगंगा प्रसाद की श्यामा देवी ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, सबलापुर के नुरुल हसन ने भूमि का सीमांकन कराये जाने, गोपचन्दपुर के राकेश कुमार ने विपक्षी के विरूद्ध कार्रवाई तथा रामदास वर्मा ने खलिहान की भूमि की पैमाईश कराये जाने, धनावा के अनन्तराम ने चकमार्ग की पैमाइश, पूरेकुबेरपाण्डेय के दिवाकर शुक्ला ने भूमि तथा विशम्भर सिंह ने रास्ता की पैमाईश कराये जाने सहित आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एम.के. सचान, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 162 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 21 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसके अलावा तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 89 में 06, पयागपुर में प्राप्त 163 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 34 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 112 में 06 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 50 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ उप जिलाधिकारी अजित परेश द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।