बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात
बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच के कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखी और उन्हें चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता का भी लिया जायजा। एक तीमारदार महिला का भी जाना हाल-चाल। तीमारदार महिला ने इलाज के क्रम में दिया संतोषजनक उत्तर। उक्त निरीक्षण के दौरान मीडिया के लोगों ने उनसे एक्स रे मशीन के संदर्भ में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस बात को अभी जिले पर समीक्षा के बाद मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में रखूंगा।
इस दौरान उनके साथ मौजूद सीएमओ बहराइच ने कहां कि इस दिशा में हम लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है, और उम्मीद हैं बहुत ही जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में एक्स रे मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी,उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल,सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह,सहित जनप्रतिनिधि व पुलिस फोर्स जवान मौके पर मौजूद रहे।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन