Newsbeat
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बहराइच जाते समय जरवल के तप्पेसिपाह स्थित नवनिर्मित पानी टंकी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी प्रमोद कुमार और ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता से पानी टंकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री पाठक ने टंकी का पानी पीकर गुणवत्ता खुद गुणवत्ता परखी और मौजूद जल निगम के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण को देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह समेत जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।