बहराइच : डायट पयागपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन,डायट प्राचार्य सहित प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
बहराइच : डायट पयागपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन,डायट प्राचार्य सहित प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
के.के.मिश्रा बहराइच
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर द्वारा प्राचार्य उदयराज के मार्गदर्शन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक डायट प्रवक्ता गुलशन ने बताया कि शासन के प्राप्त निर्देश के क्रम में संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व अमृत योग सप्ताह आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के सभी शैक्षिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी समेत डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अलावा संस्थान में योग विषयक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला की समाप्ति पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। योग का प्रशिक्षण प्रदान कर उपस्थित लोगों से उनके परिवार व अन्य को भी योग से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता व योग प्रशिक्षक गुलशन द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता संगीता, सतीश, आशीष, सोनम, पूनम, दशरथ, इश्तियाक, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।