बहराइच : ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

बहराइच : ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच। बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ललित नगर निवासी नकछेद (40) पुत्र राजदत्ता सिंह अपने पुत्र अजय सिंह (35) के साथ मंगलवार को बाइक से बेटी का रिश्ता देखने जा रहे थे। मंगलवार दोपहर में दो बजे के आसपास बाइक सवार पिता पुत्र कोतवाली देहात के सिटकहना जोत केशव गांव के पास पहुंचे। तभी गिट्टी लाद कर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। आसपास के लोगों की मदद से पिता पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह पुलिस के साथ पहुंचे। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। उधर हादसे की जानकारी होते ही विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।