बहराइच : जैव तथा रसायन विज्ञान के प्रयोगों पर आधारित कार्यशाला में बहराइच के शिक्षक आशीष हुए पुरस्कृत
बहराइच : जैव तथा रसायन विज्ञान के प्रयोगों पर आधारित कार्यशाला में बहराइच के शिक्षक आशीष हुए पुरस्कृत
भारतीय विष अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यशाला में जनपद के महसी ब्लॉक में एआरपी व शिक्षक आशीष ने किया प्रतिभाग
बहराइच : भारतीय विष अनुसंधान संस्थान (IITR) लखनऊ द्वारा तीन सितंबर को रसायन तथा जीव विज्ञान विषयक प्रयोगों पर आधारित प्रदेश के समस्त शिक्षकों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
जिसमे जनपद बहराइच से महसी ब्लॉक के एआरपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में मौजूद देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों व शिक्षाविदों द्वारा कक्षा में शिक्षकों को विज्ञान के प्रयोगों में छात्रों की सहभागिता व प्रयोग के माध्यम से विषय के सरलीकरण पर प्रभावपूर्ण प्रस्तुतिकरण दिया गया।
उक्त कार्यशाला में प्रदेश के लगभग 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला समनव्यक प्रशिक्षण श्रवन मिश्र ने कहा की आशीष श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला में प्राप्त अनुभवों का लाभ अन्य शिक्षकों को भी मिलेगा।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543