Newsbeat
बहराइच : जेष्ठ माह के पांचवे बड़े मंगलवार को जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
बहराइच : जेष्ठ माह के पांचवे बड़े मंगलवार को जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
के.के.मिश्रा बहराइच
जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार को हनुमान जी की विधि विधान से पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया।
जेष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को जरवलरोड, जरवल और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह बीर हनुमान का पूजन अर्चन कर सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया।प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रत्येक समुदाय के लोगो ने प्रसाद चखा।बताते चले कि जेष्ठ माह की चिलचिलाती धूप मे रोज मर्रा की खरीददारी करने निकले लोगो ने भी जगह जगह भंडारे के प्रसाद मे कढी-पूड़ी-सब्जी, तो कहीं सरबत व कही छोला चावल खा कर गजब का आनन्द उठाते हुए दिखाई दिए।