बहराइच: जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
बहराइच: जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
के.के.मिश्रा बहराइच
जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को भी हनोमान जी के भक्त्तों ने बीर हनोमान जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया इस अवसर पर जनपद बहराइच के जिला मुख्यालय समेत गाँवो के मुख्य चौराहे के अलावा शहरी इलाकों में भी भंडारे का आयोजन किया गया।
बीओ-जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को जगह-जगह बीर हनोमान की पूजा-अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसका प्रसाद प्रत्येक समुदाय के लोगो ने जी भर कर चखा।बताते चले जेष्ठ माह की चिलचिलाती धूप मे रोज मर्रा की खरीददारी करने निकले लोगो ने जगह जगह भंडारे के प्रसाद मे कही पूड़ी सब्जी तो कही सरबत व कही छोला चावल खा कर गजब का आनन्द उठाते हुए दिखाई दिए।
इस अवसर पर जनपद मुख्यालय समेत जरवल समेत जरवल रोड कैसरगंज गण्डारा फखरपुर बदरौली आदि जगहों पर भी हनोमान जी के भक्तों ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारे का आनन्द लिया।