बहराइच: जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा लगा बैटरी रिक्शा चला आत्म निर्भर बन रही महिलाएं
बहराइच: जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा लगा बैटरी रिक्शा चला आत्म निर्भर बन रही महिलाएं
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी बहराइच
एलटीडी एस एम बी ग्रीन सॉल्यूशन पीवीटी एलटीडी टीसीएल के संयुक्त पहल के द्वारा वाहिनी प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश बहराइच जनपद के कैसरगंज सर्कल में स्वरोजगार के तहत महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी के तहत महिलाओं के लिए ई-रिक्शा प्राप्त हो रहा है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग की ट्रेनिंग और महिला सुरक्षा के लिए सभी ई रिक्शों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
महिलाओं को मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ ई रिक्शा दिया जा रहा है उसमें जीपीएस ट्रैकर भी लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की तमाम ऐसी महिलाएं हैं जो कुछ अलग करना चाहती थी उनके लिए यह बेहतरीन सुविधा है जिससे वह अपने आप को मजबूत साबित करने के लिए इस योजना का लाभ उठा रही हैं। ब्रांच मैनेजर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि वैसे तो यह रिक्शा बहुत महंगे मिलते हैं जिनमें ना तो जीपीएस होता है और ना कोई कैमरा लगा होता है।इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सुरक्षा कवच के तौर पर ई-रिक्शा उन्हें प्रदान किया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कस्बा और बाजारों तक पहुंचने के लिए काफी देर इंतजार भी करना पड़ता था वही सोचना पड़ता था कि टैक्सी का चालक कैसा है और उस टैक्सी में कैसे-कैसे लोग बैठे हैं जो उन्हें काफी हिचकिचाहट महसूस होती थी।
इस योजना के अंतर्गत जब महिलाएं खुद होंगी चालक तो आप निर्भर बनके महिलाएं निर्भीक निडर होकर कस्बे मार्केट मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे इस प्रोजेक्ट के तहत सपने को साकार करने में महिलाएं बस चल कर ले रही हैं हिस्सा निर्मला देवी अंजलि लक्ष्मी जागरण निशा रीता कुंता देवी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहे जिसमें महिलाओं को ट्रेन करने का काम लक्ष्मी देवी करती हुई नजर आई।