बहराइच : जिले में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त, एसडीएम ने देश भक्ति गीत गाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन
बहराइच : जिले में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त, एसडीएम ने देश भक्ति गीत गाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र कुण्डासर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरखुरद्वारापुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भब्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेश कुमार कैथल व वशिष्ठ अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्रातः काल 9:30 बजे ध्वजारोहण के बाद छात्र व छात्राओं ने अपने नृत्य कला का प्रर्दशन से लोगों का मन मोह लिया,लोगों ने बताया कि यह रंगारंग झमाझम कार्यक्रम काफी लंबे समय तक चलता रहा,उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान की धुन पर छात्र व छात्राओं ने जमकर झूमे व गाये व नृत्य किया।
इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने भी छात्रों को संम्बोधित करते हुये कहा हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है यह देश वीर जवानों व जब जीरो दिया मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आई कार्यक्रम के समापन के उपरांत छात्र व छात्राओं में मिठाईयाँ वितरण की गई।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय विधायक आनन्द कुमार यादव,विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद नियाज,एस आई घीसूराम
सरोज,प्रधानाध्यापक पारुल श्रीवास्तव,शिक्षा मित्र रजनी जयसवाल,मो,इदरीश,अनिल कुमार वर्मा,धर्मवीर वर्मा,ननकऊ प्रसाद चौकीदार,रियाज अहमद,शलीम,नसीर अहमद सहित आदि लोग मौजूद रहे।