Newsbeat

बहराइच : जिले में चला अवैध शराब के खिलाफ अभियान,106 लीटर कच्ची शराब बरामद,200 किग्रा लहन नष्ट, सात केस दर्ज, चार को किया गिरफ्तार

बहराइच : जिले में चला अवैध शराब के खिलाफ अभियान,106 लीटर कच्ची शराब बरामद,200 किग्रा लहन नष्ट, सात केस दर्ज, चार को किया गिरफ्तार

के.के.मिश्रा बहराइच

 

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र सदर, महसी मोतीपुर और कैसरगंज के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात, हरदी, जरवलरोड , मोतीपुर और मुर्तिहा के सुख नदिया, आदिलपुर, अंगरौरा दुबहा, मोहन पीपरी, उदवापुर, तपेसिपाह, धोबियन पुरवा, जुमेरपुर, अड़गोड़वा, कतरनिया पुरवा और धरमपुर बेझा में आबकारी निरीक्षक सदर, नानपारा कैसरगंज और महसी द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान 106 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान अलग अलग 7 अभियोग पंजीकृत किये गए तथा चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button