बहराइच : जिले में कजरी तीज की तैयारी पूरी,सिद्धनाथ मन्दिर, जंगलीनाथ मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक
बहराइच : जिले में कजरी तीज की तैयारी पूरी,सिद्धनाथ मन्दिर, जंगलीनाथ मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक
कजरी तीज को लेकर जनपद बहराइच में बड़े पैमाने पर तैयारियां पूरी कर ली गई है।30 अगस्त को कजरी तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
कजरी तीज के इस पावन उत्सव पर बहराइच में पांडव कालीन सिद्धनाथ मंदिर, जंगली नाथ मंदिर, एवं बुढ़वा बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे।वही सौभाग्यवती महिलाएं कजरी तीज के त्यौहार पर भगवान शंकर एवं माता पार्वती का व्रत करके अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करेंगी।
इस अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा में सघन तलाशी अभियान के साथ निगरानी बढ़ती जा रही है ताकि किसी प्रकार का कोई अराजक तत्व जिले में प्रवेश न कर सके।
सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर रवि गिरी जी ने बताया कि रात 1:00 बजे ही सिद्धनाथ मंदिर के गेट खोल दिए जाएंगे।हर हर महादेव एवं बोल बम के जयकारे के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे तथा माताएं व्रत रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी।