Newsbeat
बहराइच : जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया बाबा ध्यान दास पोखरा में अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ
बहराइच : जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया बाबा ध्यान दास पोखरा में अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ
के.के.मिश्रा बहराइच
चिलवरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत बाबा ध्यान दास पोखरा को अमृत सरोवर योजना के तहत मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।
बहराइच के चिलवरिया स्थिति बाबा ध्यान दास पोखरा पर अमृत सरोवर का योजना का जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह , बिधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ,सदर विधायक अनुपमा जयसवाल ने विधि विधान से बैदिक मन्त्रोचार के बीच पूजा अर्चना कर किया ।
इस अवसर पर मन्नू सिंह मनोज सिंह प्रधान रंजीत दास मंगल दास धनंजय सिंह जगदम्बा यादव एवम क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।