बहराइच : जर्जर मार्ग की शिकायत नगर विकास राजमंत्री से,कार्यवाही का दिया भरोसा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : जर्जर मार्ग की शिकायत नगर विकास राजमंत्री से,कार्यवाही का दिया भरोसा
कैसरगंज डिहवा नौगईया जाने वाला सड़क कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी इस मार्ग की अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है।थक हारकर समाजसेवी दिवाकर मिश्रा ने राज्य मंत्री से मिलकर जर्जर सड़क मार्ग को सही कराने की मांग की है।
कैसरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत कैसरगंज डिहवा नौगईया मार्ग काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टियां उखड़ी पड़ी है, जिससे इस सड़क मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल है। तथा कई बार इस जर्जर सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
समाज सेवी दिवाकर मिश्रा ने जर्जर मार्ग निर्माण के संबंध में कई बार अधिकारियों को पत्र भेजा लेकिन नतीजा सुन नहीं रहा। श्री मिश्रा नाम प्रदेश के नगर विकास एवं मुख्य विकास गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री को शिकायती पत्र देखा जर्जर सड़क मार्ग सही कराने की मांग की है श्री मिश्रा ने बताया राज मंत्री ने उनको जर्जर सडक मार्ग के मरम्मत का आश्वासन दिया है।