बहराइच : जरवल में एनएआई की छापेमारी,पीएफआई का संदिग्ध गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : जरवल में एनएआई की छापेमारी,पीएफआई का संदिग्ध गिरफ्तार
बीती रात जरवल में एनएआई छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया। एनआईए की टीम संदिग्ध को अपने साथ ले गयी है। खुफिया एजेंसियों की नजर लगातार पीएफआई और एसडीपीआई के संगठनों पर बनी हुई थी। मंगलवार को एसडीपीआई ने जरवल के सराय मोहल्ले में एक कार्यक्रम किया था, जिसमें गैर जिलों से भी कई लोग सामिल हुए थे। खुफिया विभाग और एनआईए की टीमें इन लोगों पर नजर बनाए हुए थी।
बीती रात जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कटरा दक्षिणी निवासी कमरुद्दीन उर्फ बब्बू पुत्र रसीद के घर एनआईए की टीम ने छापा मारकर कमरूद्दीन को पकडकर अपने साथ ले गयी है।इसने मंगलवार को मोहल्ला सराय के मैरिज लान में एसडीपीआई का एक कार्यक्रम भी कराया था,जिसमे बाहर से कई लोग आए हुए थे। खुफिया विभाग और एनआईए की टीम लगातार इन लोगों की निगरानी कर रही थी।
एसडीपीआई का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा आरोपी
एनआईए टीम के हत्थे चढ़े कमरुद्दीन को एसडीपीआई का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है ।फिलहाल परिजन किसी भी आरोप से इंकार कर रहे हैं, वहीं पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं।