बहराइच : जरवल पुलिस चौकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
बहराइच : जरवल पुलिस चौकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवलरोड थानाक्षेत्र के जरवल पुलिस चौकी में क्षेत्र के समाजसेवियों तथा व्यापारियों को बुलाकर आपसी सौहार्द को काम रखने की अपील किया।
इसी क्रम में अपना पक्ष को रखते हुए भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के (युवा प्रकोष्ठ) राष्ट्रीय महासचिव रजिउद्दीन बच्छन ने कहा कि जनपद बहराइच में विषम परिस्थितियों में भी लोगों ने किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा। समाज में संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा सूझबूझ तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ही समाज को एक सही दिशा दे सकता है जिससे एक बेहतरीन समाज की स्थापना संभव है ।
जरवल चौकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक राजेश कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड/ अनिल कुमार चौकी इंचार्ज जरवल के साथ इस अवसर पर नगर के सभी जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे। जिसमें प्रमोद गुप्ता ख़ैबर अली मौलाना इमरान कोटेदार मिन्हाज कमाल अहमद शकील अहमद मोहम्मद शारिब सभासद अहमदशाह नगर शबी हुसैन आवेश अहमद प्रदीप जयसवाल राशिद खान शब्बू मंसूरी अनिल सोनी तथा तमाम संभ्रांत लोग रहे मौजूद।