बहराइच : जरवलरोड शिव मन्दिर में भण्डारे के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन
बहराइच : जरवलरोड शिव मन्दिर में भण्डारे के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
जरवलरोड के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
इस दौरान राधा कृष्ण की झांकी व सांस्कृतिक नृत्य देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए तथा भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए गए।
प्राचीन शिव मंदिर जरवलरोड के प्रांगण में शिव परिवार की ओर से भगवान श्रीकृष्ण का छठ महोत्सव मनाया गया।
इस दौरान वीके सुनीता की प्रेरणा से सांस्कृतिक कार्यक्रम व आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज के सपा विधायक आनंद यादव तथा विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा ने किया। आयोजक संजय कुमार गुप्ता ने शिव परिवार की ओर से सभी आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जहां एक और मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई वहीं दूसरी ओर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ब्रृज के लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और अपने जीवन में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति पाने के लिए आचरण व पवित्रता की शुद्धि को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया सेल संयोजक चौधरी पूरन सिंह, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता, बीके गणेश, बीके सुमित्रा, बीके योगिनी,प्रमोद कुमार कुमार कसौधन, कमाल अहमद, प्रदीप जायसवाल,दद्दन शुक्ला समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।