बहराइच : जरवलरोड पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहराइच : जरवलरोड पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश मादक पदर्थो की अवैध विक्री एंव रोकथाम हेतु प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में प्राप्त आदेश निर्देश को क्रियान्वयन करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर ,कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 राम सुधार यादव ,कां0 शिवम् मिश्रा ,दिग्विजय यादव, कां0 चन्द्रकेश को मुखविर खास से सूचना मिली कि मेराज अहमद पुत्र मोसिन रजा निवासी मासूकनगर जरवल कस्वा लोनियनडीहा मोड़ सड़क के पास मौजूद हैं, तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।
पढे़,बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश https://newstodayup.com/?p=5661
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई है ।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
मु0अ0सं0 231/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस0 एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायलय बहराइच रवाना किया गया ।