Newsbeat
बहराइच : जरवलरोड पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर गठित टीम उ0नि0 राम सुधार यादव ,आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी शिवम मिश्रा ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट के आधार पर अभियुक्त छोटेलाल पुत्र माधव व सतेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी गण अहमद शाह नगर जरवल कस्बा थाना जरवल रोड को घर से पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था ।न्यायालय के आदेश गिरफ्तार किया गया है।