बहराइच : जरवलरोड पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को भेजा जेल
बहराइच : जरवलरोड पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को भेजा जेल
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जरवलरोड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के चोरी पर प्रभावी अंकुश के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने चोरी रोकने के लिए चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वस्तु/ वाहन के क्रम में झुकिया ओबर ब्रिज के पास से महाराष्ट्र से पंजीकरण नं0 MH.03.BP.2885 सवार व्यक्ति पुलिस टीम को दिखाई दिया।
चेकिंग टीम को देखकर वापस मुडकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने दौडाकर युवक को पकड़ लिया। युवक की पहचान आशुतोष कुमार तिवारी पुत्र बिभूती प्रसाद तिवारी निवासी केवलपुर बड़वा जैरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है।इनके कब्जे से महाराष्ट्र से चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने धारा 41/411/419/420 का मुकदमा पंजीकृत आरोपी को जेल भेज दिया गया।