Newsbeat
बहराइच : जमीन विक्री का नही दिया पैसा,पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
बहराइच : जमीन विक्री का नही दिया पैसा,पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
हुजूरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम अन्भापुर (कंजिया चौराहा) निवासी विद्यावती पत्नी जगन्नाथ ने अपनी जमीन की विक्री एक वर्ष पूर्व किया था।गाटा संख्या 27 मि. मे से एक विस्वा भूमि की विक्री दो लाख मे की थी।
बैनामा दस्तावेज मे दो लाख रुपए चेक परन्तु पीडिता ने बैनामा उपरांत चेक से पेमेंट करने की बात लिखी गई। पुलिस अधीक्षक को पत्र आरोप लगाया है कि क्रेता सुचित्रा मलिक पत्नी जगदीश निवासी उपरोक्त ने घर पर पैसा देने की बात की थी। एक वर्ष से बिक्री भूमि का पैसा मांग रही थी, परन्तु क्रेता आज कल रूपया देने की बात कहकर टालती रही।