बहराइच : जब बस चला रहे चालक पर एक यात्री ने अचानक किया लोहे की राड से हमला
बहराइच : जब बस चला रहे चालक पर एक यात्री ने अचानक किया लोहे की राड से हमला
के.के.मिश्रा बहराइच
थाना जरवलरोड के लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित जरवल कस्बा के निकट अट्ठैसा गांव के पास की घटना है जहां अचानक एक सिरफिरे यात्री ने चालक के सर पर लोहे का रॉड जड़ दिया और वह लहूलुहान हो गया। चालक को सीएचसी मुस्तफाबाद ले जाया गया यहां पर इलाज जारी है।
घटना जरवल के निकट लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित अठईसा गांव के पास की है। बुधवार को सुबह 9 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज बस लेकर चालक शिवपूजन शर्मा बहराइच से लखनऊ जा रहे थे। जरवल के आगे अट्ठैसा गांव के पास पहुंचने पर चालक के पास बैठे एक यात्री ने लोहे की रॉड उठाकर अचानक बस चालक के सर पर जड़ दिया जिससे चालक का सर फट गया । बस अनियंत्रित हो गई किंतु कुछ दूरी पर जाकर चालक ने बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे यात्री चोटिल होने से बाल-बाल बच गए । परिचालक द्वारा एंबुलेंस बुलाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद जरवल ले जाया गया जहां चालक के सर पर चार टाके लगाए गए तथा प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया है। परिचालक ने बताया कि सिरफिरे को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां भी उसने लाठी लेकर सबको दौड़ाना शुरू किया,जिसे किसी तरह से कंट्रोल किया गया।बस में मौजूद सरफिरे हमलावर के भाई ने बताया कि इसी मर्ज का इलाज लखनऊ से चल रहा है ।इलाज के लिए ही इसे लेकर लखनऊ जा रहे थे।अचानक इसकी दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है और यह नियंत्रण से बाहर हो जाता है।