बहराइच : जनपद स्तरीय ओपेन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
बहराइच : जनपद स्तरीय ओपेन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
बहराइच 24 अगस्त। आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच में आयोजित जनपद स्तरीय ओपेन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने बालक वर्ग की 100 मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं युवा कल्याण अधिकारी देवेश शुक्ला ने पुष्पगुच्छ तथा क्रीडाधिकारी नीरज मिश्र ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा महिला रेसलर शिवानी पाण्डेय ने बैज लगाया। जनपद स्तरीय ओपेन प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी व भारोत्तोलन की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के उपनिदेशक अजय कुमार त्रिवेदी व पीडी डीआरडीए प्रेम नाथ यादव ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिहींपुरवा शैलेश मिश्रा एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जरवल विकास वर्मा तथा ब्लाकों के पीआरडी कमाण्डर मौजूद रहे।