Newsbeat

बहराइच : जनपद को मिली तीन फॉयर स्टेशनों की सौगात, सीएम ने वर्चुअली किया फायर स्टेशनों का लोकार्पण

बहराइच : जनपद को मिली तीन फॉयर स्टेशनों की सौगात,
सीएम ने वर्चुअली किया फायर स्टेशनों का लोकार्पण

कैसरगंज में फायर स्टेशन उद्घाटन के मौके पर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ब्लाक प्रमुख जरवल वीपेन्द्र कुमार वर्मा

 

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 01 जुलाई। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र पयागपुर में शेखापुर तथा मुख्यालय कैसरगंज व महसी के मासाडीह में लगभग 08-08 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित फायर स्टेशनों का मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 25 जनपदों में निर्मित होने वाले 57 फायर स्टेशनों का मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। जिले के तीनों नवनिर्मित फायर स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

फायर स्टेशन महसी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी महसी रामदास, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह व ब्लाक प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि दिवाकर पाण्डेय के साथ शिलापट्ट का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद, विधायक महसी व अन्य ने क्षेत्र में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए मा. मुख्यमंत्री जी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना से अग्निकाण्ड के दौरान जान व माल की हानि को रोकने में मदद मिलेगी।

इसी प्रकार पयागपुर के अग्निशमन केन्द्र शेखापुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों, युवाओं, छात्रों, महिलाओ की सरकार है। सरकार प्रदेश वासियों के हित में कार्य कर रही है। पयागपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए मै संकल्पित हूं। यहां अग्निशमन केंद्र की स्थापना हो जाने से इस अन्य क्षेत्र के हजारों किसानों को अगजनी की घटनाओं से राहत मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि क्षेत्र में आगजनी से निपटने के लिए अग्नि शमन केंद्र की स्थापना शेखापुर में की गई है। गर्मी के दिनों में अब इस क्षेत्र के लोगो को आगजनी की घटनाओं से काफी राहत मिलेगी।
एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि यहां पर अग्निशमन केंद्र हो जाने से क्षेत्रिय लोगों को अग्नि आपदा में पहले की अपेक्षा अति शीघ्र सहायता प्राप्त होगी। इससे पूर्व विधायक, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने मुख्यमंत्री के वर्चुवल संबोधन के पश्चात् फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनवारण कर अग्नि शमन केंद्र जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राम सुमेर त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी,पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय,राजकुमार शुक्ल,पम्मू पाठक ,राम सूरत सिंह,संतोष तिवारी,आनंद पांडेय, अखिलेश पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय,अजीत शुक्ला सहित काफी संख्या में पुलिस एवं आम लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा फायर स्टेशन कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख जरवल विपेन्द्र कुमार वर्मा ने  अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व अन्य के साथ शिलालेख का अनावरण कर अग्नि शमन केंद्र को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button