बहराइच : छात्रा को साईकिल भेंट कर डीएम ने निभाया वचन,साईकिल पाकर छात्रा के चेहरे पर लौटी मुस्कान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच 04 अगस्त। विगत 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को एक छात्रा ने रोते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम आयी थी। मैं बाल शिक्षा निकेतन की कक्षा 07 की छात्रा हूॅ मेरी साइकिल स्टेडियम प्रांगण से खो गयी है। डीएम डॉ. चन्द्र ने उदास छात्रा को ढाढस बंधाते हुए कहा कि बेटी साइकिल खोने पर तुम दिल छोटा न करों मैं तुम्हे नई साइकिल उपलब्ध कराऊंगा। विश्व पर्यावरण दिवस के दौरान किये गये वादे के अनुसार डीएम डॉ चन्द्र ने कलेक्ट्रेट में शिक्षक अजय सिंह व अपने नाना के साथ आयी छात्रा तेजस्वी श्रीवास्तव पुत्री सर्वाेत्तम श्रीवास्तव को नई साईकिल सौंप दी। साईकिल का हैण्डल थामते ही छात्रा का चेहरा खिल उठा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व डीएचआईओ बृजेश सिंह भी मौजूद रहे।