बहराइच : चोरी गए टुल्लू पंप के साथ आरोपी गिरफ्तार,केस दर्ज, जेल रवाना

बहराइच : चोरी गए टुल्लू पंप के साथ आरोपी गिरफ्तार,केस दर्ज, जेल रवाना
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवलरोड पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व स्कूल से चोरी गए टुल्लू पम्प को बरामद कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक पखवाड़ा पूर्व एसबीडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिसर मे लगा हुआ एक हार्सपावर का टुल्लू पम्प अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जरवलरोड थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध जरवलरोड थाने मे तहरीर दी थी।पुलिस तब से चोरी गए टुल्लू पंप की तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय पुत्र अजय उर्फ पप्पू तथा ज्ञान पुत्र शोभाराम निवासी गण पाण्डेय पुरवा को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गया टुल्लू पम्प बरामद कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय और ज्ञान के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इनके पास से चोरी गया टुल्लू पम्प बरामद कर लिया गया है।