बहराइच : चोरी की साइकिल और तमंचे के साथ दो युवक गिरफ्तार
बहराइच : चोरी की साइकिल और तमंचे के साथ दो युवक गिरफ्तार
बौंडी की पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से साइकिल व बंदूक बरामद हुई है पुलिस ने उन्हें गंभीर धाराओं में जेल रवाना कर दिया है
पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव प्रसाद चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना बौंडी के प्रभारी निरीक्षक गण प्रसाद द्वारा गठित पुलिस टीम छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र राजकुमार निवासी कदियापुर गोदाम दा0 मूसेपट्टी थाना बौण्डी जनपद बहराइच 2.सकील पुत्र मुल्ला नि0 सांईनपुरवा दा0 विलासपुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच तथा हाले-पता ग्राम मुड़कट्टी दा0 रामगढी थाना बौण्डी जनपद बहराइच के रूप में की गई है तथा अभियुक्त शुभम पुत्र राजकुमार के पास से चोरी की एक अदद साइकिल व अभियुक्त सकील पुत्र मुल्ला के पास एक अदद नाजायज देशी बंदूक व 02 अदद जिन्दा कारतूस का बरामद हुआ है।