Newsbeat
बहराइच : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बहराइच : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
#
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को रुपईडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार
उपनिरीक्षक शिवम कुमार त्रिपाठी,का. संजय कुमार, धीरज कुमार, गोविन्द यादव थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/2022 धारा 379 भादवि मे चोरी हुई मोटर साइकिल को ग्राम पचपकडी मोड के पास से अभियुक्त विशाल गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी गोसाईं पुरवा हिरमनिया नेपाल जिला बांके नेपाल राष्ट्र के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मोटरसाइकिल UP 46 AM 3584 को बेचने हेतु ले जा रहा था। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411,413 भादवि की बढोत्तरी कर आरोपी विशाल गिरी को न्यायालय रवाना किया गया ।